IPL 2021 Complete Schedule: 10 अक्‍टूबर को खेला जाएगा पहला क्‍वालीफायर मैच.

Advertisement

IPL 2021 Phase-2, UAE, Complete Schedule:कोरोना महामारी के चलते अधर में अटके आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. सूत्रों की माने तो दुबई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियस (Chennai Super Kings vs Mumbai Indians) के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी.

Advertising
Advertising

आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्‍यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्‍टूबर को खेला जाना है.

इंडियन एक्‍सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्‍टूबर को दुबई में पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्‍टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. इसके दो दिन बाद शारजाह में ही क्‍वालीफायर-2 खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें

अन्य खबरें

अखबार की माने तो बीसीसीआई आगामी शनिवार को बीसीसीआई आईपीएल 2021 के फेस-2 के मैचों का शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. आईपीएल 2021 के तुरंत बाद भारत को यूएई और ओमान में टी20 विश्‍व कप खेलना है.

Advertisement

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन नहीं हो पाया था. बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को बीच में ही रद्द कर दिया था. बीसीसीआई अब आईपीएल 2020 की तर्ज पर ही इस सीजन के बाकी बचे मैचों को भी यूएई में आयोजित करेगा.

बीसीसीआई सूत्रोंं के मुताबिक आईपीएल 2021 के अधर में अटकने के कारण बोर्ड को करीब दो हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई की प्राथमिकता फिलहाल जैसे-तैसे आईपीएल 2021 के समापन करने की है. फेस दो के मुकाबलों से बहुत से देशों के खिलाड़ी आईपीएल से दूरी भी बना सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:July 25, 2021 5:14 PM IST

Updated Date:July 25, 2021 5:19 PM IST

Topics